SURGUAJ ASSEMBLY ELECTION 2023: जिले में अब तक डाक मतपत्र से 3,654 कर्मियों ने किया मतदान………

Manoj KumaR

निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कुल 3,382 कर्मियों ने मतदान दिवस से पहले डाला अपना मत-

निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया,इन मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान दलों के कर्मियों ने प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए डाक मतपत्र मतदान सुविधा केंद्र में मतदान दिवस से पूर्व मतदान कर लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अब तक 3382 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा से कुल 766, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर से 1575, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से 1041 मतदाताओं ने वोटिंग किया है।

ईटीपीबीएस तथा अन्य जिले के मतदाताओं ने भी किया मतदान-

जिले के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर हैं और जिन्होंने इलेक्ट्रानिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना है, उन्हें सेवा मतदाता के रूप में वोट डालने ईटीपीबीएस के माध्यम से सूचना ऑनलाइन प्रेषित की गई है। जिले के ऐसे 02 मतदाताओं ने ईटीपीबीएस के माध्यम से वोट डाला है। इसके साथ ही ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो सरगुजा जिले के निवासी हैं और जिले से बाहर कार्यरत् हैं तथा जिनकी मतदान कार्यों में ड्यूटी लगाई गई है एवं जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से डाक मतपत्र हेतु आवेदन किया था। उनमें से कुल 104 मतदाताओं ने 11 नवंबर को वोट डाले हैं, जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा से कुल 16, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर से कुल 79, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से कुल 09 मतदाताओं ने वोटिंग किया है। शेष मतदाता आगामी 14 एवं 15 नवंबर को जिला कलेक्टरेट परिसर में स्थित कंपोजिट बिल्डिंग में बने सुविधा केंद्र मतदान कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment