शिक्षक संघ ने नवनिर्वाचित विधायक भूलन सिंह मरावी का किया स्वागत. प्रदान की गई एक लाख रुपये की संवेदना राशि..

Manoj KumaR

सूरजपुर से खबर – छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला सूरजपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में विधानसभा प्रेमनगर के नवनिर्वाचित विधायक भूलन सिंह मरावी,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल से मुलाकात किया व् नव निर्वाचित विधायक निर्वाचित होने पर संघ की ओर से बधाई दी।जिलाध्यक्ष ने जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों से अवगत कराया।विधायक महोदय ने सभी समस्याओं को अपने स्तर से जल्द ही निराकरण करने संघ को आश्वस्त किया। उक्ताशय की जानकारी देते हुवे संघ जिला प्रवक्ता राधे साहू ने बताया की

Contents
इसे भी पढ़ें : Lucknow Rape Case: नशा करने के साथ साथ बारी बारी से करते रहे दुष्कर्म , जानिए फिर क्या हुआ, पढ़िए यूपी को हिलाने वाला पूरा घटनाक्रमशिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने विधायक महोदय को जिले में संचालित संयुक्त संवेदना योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान कर कस्तूरबा विद्यालय प्रेमनगर में पदस्थ संवेदना सदस्य शिक्षिका श्रीमती सुभद्रा बिरको जी के दिवंगत होने पर उनके परिजनों को संवेदना समिति द्वारा एक लाख रूपये की संवेदना राशि की जानकारी दी और विधायक महोदय के हांथो दिवंगत शिक्षिका के पति देव कुमार बिरको जी को एक लाख रुपये का चेक प्रदान कराया।इसे भी पढ़ें : मौसम: हलके फुल्के तूफान के बाद बदला छत्तीसगढ़ के मौसम का मिज़ाज, अंबिकापुर में पारा तेजी से लुढ़का जानिए पूरी जानकारी

इसे भी पढ़ें : Lucknow Rape Case: नशा करने के साथ साथ बारी बारी से करते रहे दुष्कर्म , जानिए फिर क्या हुआ, पढ़िए यूपी को हिलाने वाला पूरा घटनाक्रम


शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने विधायक महोदय को जिले में संचालित संयुक्त संवेदना योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान कर कस्तूरबा विद्यालय प्रेमनगर में पदस्थ संवेदना सदस्य शिक्षिका श्रीमती सुभद्रा बिरको जी के दिवंगत होने पर उनके परिजनों को संवेदना समिति द्वारा एक लाख रूपये की संवेदना राशि की जानकारी दी और विधायक महोदय के हांथो दिवंगत शिक्षिका के पति देव कुमार बिरको जी को एक लाख रुपये का चेक प्रदान कराया।

इसे भी पढ़ें : मौसम: हलके फुल्के तूफान के बाद बदला छत्तीसगढ़ के मौसम का मिज़ाज, अंबिकापुर में पारा तेजी से लुढ़का जानिए पूरी जानकारी


कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विपिन पांडेय,राकेश शुक्ला, भुवनेश्वर सिंह, मनोज कुशवाहा, राधेश्याम साहू,कृष्णा सोनी,कमलेश यादव,सतीश साहू,संतोष साहू,कमलेश सरुता, ज्योति चौहान, संदीप प्रभाकर, संतलाल साहू,रामल्लू साहू,प्रदीप सिंह,कुमार सिंह मार्तण्ड,कृष्णा ध्रुव,सुनील निकुंज, रंजीत कुमार रात्रे सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment