Connect with us

World

Amazon Great Indian Festival 2023 sale LIVE Updates: Mobile, Laptop, Smart TV की Best Deals हमारे साथ देखिए लाइव ..

Published

on

अपने दोस्तों को भेजें

Amazon Great Indian Festival 2023 sale LIVE Updates : Amazon sale में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर भी, बंपर छूट!

Amazon sale 2023 में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर भी बेचे जा रहे हैं। इन पर बंपर डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। Ampere Electric Scooter Magnus EX को 86150 रुपये में बेचे जाने का दावा है। असल प्राइस 104900 रुपये बताए गए हैं। यहां क्लिक करके खरीदें

Dell का लैपटॉप 30 हजार से सस्‍ता

Amazon sale 2023 में Dell 14 Laptop इंटेल कोर 11th Gen i3 प्रोसेसर के साथ 30 हजार रुपये में कम में उपलब्‍ध है। बैंक कार्ड डिस्‍काउंट की मदद से इसे 28990 रुपये में लिया जा सकता है। फुल एचडी डिस्‍प्‍ले वाले इस लैपटॉप में 8GB रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज दिया गया है।

Hisense का 65 इंच स्‍मार्ट टीवी 45 हजार में

Amazon सेल 2023 में Hisense 65 inches Tornado 2.0 Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV को सिर्फ 44999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह टीवी 2 साल की वॉरंटी के साथ आता है। डॉल्‍बी एटमॉस और एचडीआर 10 प्‍लस का सपोर्ट है। जेबीएल का साउंड इस टीवी में इस्‍तेमाल हुआ है। इस सीरीज के टीवी 50 और 55 इंच स्‍क्रीन में भी उपलब्‍ध हैं। अभी खरीदें 

Redmi 32 इंच टीवी Rs 8000 से भी सस्‍ता

Redmi 32-inch F Series Smart LED Fire TV को एमेजॉन सेल 2023 में बेहद कम कीमत में लिया जा सकता है। इस टीवी की अभी कीमत 7,649 रुपये है, जबकि लॉन्‍च प्राइस 8,999 रुपये था। क्‍योंकि यह एक फायर टीवी है, इसलिए हजारों की संख्‍या में ऐप्‍स को डाउनलोड किया जा सकता है। यह Fire OS 7 पर चलता है। अभी खरीदें: Rs. 7,649 (MRP Rs. 8,999)

boAt की Rs 7499 वाली स्‍मार्टवॉच Rs 999 में

Amazon sale 2023 अब नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी शुरू हो गई है। boAt Wave Sigma स्‍मार्टवॉच को इस सेल में सिर्फ 999 रुपये में लिया जा सकता है, इसके दाम 7499 रुपये बताए गए हैं। इसमें 2.01 इंच का HD डिस्‍प्‍ले दिया गया है। Bluetooth कॉलिंग की सुविधा है। 700 से ज्‍यादा एक्टिव मोड्स हैं। हार्ट रेट के साथ ही SpO2 मॉनिटरिंग भी हो जाती है। यह वॉच आपकी नींद को भी कैलकुलेट करती है। यहां क्लिक करके खरीदें

Samsung Galaxy M14 5G पर छूट

Amazon सेल 2023 में Samsung Galaxy M14 5G स्‍मार्टफोन को छूट के साथ लिया जा सकता है। Samsung Galaxy M14 5G को 10490 रुपये में लिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा और 6 हजार एमएएच बैटरी की खूबियां हैं। यहां करें क्लिक। 

Rs 1799 में स्‍मार्ट बनाएं ‘डिब्‍बा’ टीवी

अगर आप अपने नॉन स्‍मार्ट टीवी को स्‍मार्ट बनाना चाहते हैं, तो Fire TV Stick Lite को Rs 1799 में खरीद सकते हैं। यह एमेजॉन पर एक्‍सक्‍लूसिव बेची जाती है और किसी भी टीवी के एचडीएमआई पोर्ट से कनेक्‍ट होकर उसे स्‍मार्ट टीवी में तब्‍दील कर देती है। 

यहां क्लिक करके खरीदें  

Advertisement

18:00:04 (IST)

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G पर मिल रही छूट

एमेजॉन सेल में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 17499 रुपये में हासिल किया जा सकता है। एक हजार रुपये के कूपन डिस्‍काउंट और 1500 रुपये के बैंक डिस्‍काउंट से यह मुमकिन हो पाता है। फोन में 108MP का कैमरा, 67W की चार्जिंग, 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले जैसी खूबियां हैं। 

यहां क्लिक करके खरीदें

Rs 20999 वाला HONOR Pad X8 Rs 7999 में

Amazon सेल में टैबलेट पर बंपर डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। HONOR Pad X8 को 7999 रुपये में लिया जा सकता है। इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले है। 3 जीबी रैम दी गई है। एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है और 14 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। यहां क्लिक करके खरीदें

Rs 3,499 वाला ईयरबड्स Rs 799 में

एमेजॉन सेल में Noise Buds VS104 सिर्फ 799 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। इन ईयरफोन्‍स के ओरिजिनल लॉन्‍च प्राइस 3,499 रुपये बताए गए हैं। ये 30 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। चारकोल ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और स्नो वाइट कलर्स में इन्‍हें लिया जा सकता है। Noise Buds VS104 में ब्लूटूथ 5.2 की कनेक्टिविटी है। 

यहां क्लिक करके खरीदें 

Advertisement

JBL का हेडफोन सिर्फ 549 रुपये में

Amazon Great Indian Festival Sale में JBL C100SI वायर्ड इन ईयर हेडफोन को सिर्फ 549 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी एमआरपी 1299 रुपये है। जेबीएल ऐसा ब्रैंड है, जिसकी साउंड की दुनिया में अलग पहचान है। नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी इस हेडफोन में मिलता है।  

क्लिक करके अभी खरीदें 

11:47:56 (IST)

TCL 55 इंच Rs 30 हजार से कम में

जानेमाने ब्रैंड TCL के 55 इंच 4K Ultra HD Smart LED TV को एमेजॉन सेल में सिर्फ 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह बेजल लेस डिजाइन, एचडीआर 10, डॉल्‍बी ऑडियो की खूबियों के साथ आता है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी तक स्‍टोरेज है, जिससे स्‍मूद परफॉर्मेंस मिलती है। टीवी को पिछले साल लॉन्‍च किया गया था। 55 इंच टीवी के लिहाज से यह डील काफी अच्‍छी हो सकती है। 

Buy Now : Rs 29,990

09:25:18 (IST)

Advertisement

Realme narzo 60X 5G को खरीदें 10800 रुपये में

Realme Narzo 60x 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को पिछले महीने ही 12,999 रुपये में लॉन्‍च किया गया है। Amazon Great Indian Festival 2023 sale में इसे सिर्फ 10800 रुपये में हासिल किया जा सकता है। सेल प्राइस के तहत इसके दाम 11999 रुपये रखे गए हैं। एसबीआई कार्ड यूजर्स को मिल रही 1199 रुपये की छूट कीमत को 10800 रुपये पर पहुंचा देती है। यहां क्लिक करके खरीदें Realme narzo 60X 5G  

09:17:07 (IST)

iPhone 13 मिल रहा सबसे कम कीमत पर!

iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत खबर लिखे जाने तक 45,999 रुपये थी। जिस पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन पर करीब 2,250 रुपये और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 3500 रुपये तक की इंस्टेंट बचत हो रही है। वहीं अगर आप पुराना डिवाइस एक्सचेंज में देते हैं तो आपको 3500 रुपये तक की अतिरिक्त बचत हो सकती है। यहां क्लिक करके खरीदें सबसे सस्‍ता आईफोन! 

00:53 (IST)

OnePlus 11 के साथ OnePlus Buds Z2 मिल रहा है फ्री!

Advertisement

OnePlus 11 5G को इस सेल में कम से कम 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में SBI बैंक ऑफर के साथ-साथ 4,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी शामिल है। इसके अलावा, Darshita Electronics विक्रेता से खरीदने पर साथ में OnePlus Buds Z2 बिल्कुल फ्री मिल रहे हैं।

OnePlus 11 5G: यहां से खरीदें

00:49 (IST)

iPhone 13 को खरीदें बंपर डिस्काउंट पर!

Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान सबसे धमाकेदार डील्स में से एक iPhone 13 की डील है। सेल के दौरान इस फोन को 45,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। SBI बैंक कार्ड के जरिए 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी इफेक्टिव कीमत 43,499 रुपये हो जाएगी। यदि आप कोई फोन एक्सचेंज करते हैं, तो 3,500 रुपये का एक्स्ट्रा बोनस मिलेगा।

iPhone 13: यहां से खरीदें

Advertisement

00:45:43 (IST)

Amazon Great Indian Festival 2023 Sale आज से Prime मेंबर्स के लिए शुरू

Amazon Great Indian Festival 2023 Sale का आगाज हो गया है। आज से सेल Amazon के Prime मेंबर्स के लिए शुरू हुई है और करीब 24 घंटे बाद, 8 अक्‍टूबर से सेल का फायदा प्राइम के साथ-साथ नॉन-प्राइम यूजर्स भी उठा सकेंगे। इस साल Amazon अपनी GIF सेल में धमाकेदार ऑफर्स लाया है। सेल में तमाम प्रोडक्‍ट्स पर बेहतरीन डील्‍स पेश की जा रही हैं। 15 अक्टूबर तक चलने वाली इस फेस्टिव सेल में मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40% तक डिस्‍काउंट दिए जाने का दावा किया गया है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स दिग्गज का कहना है कि लैपटॉप, स्मार्टवॉच आदि पर भी 75% तक डिस्‍काउंट दिया जाएगा। वहीं, SBI कार्ड यूजर्स 10% तक का एक्स्ट्रा इंस्‍टेंट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं। 

Oct 06, 2023

19:22:25 (IST)

Samsung Galaxy S23 पर भी रखें नजर, हाथ लग सकती है अच्छी डील

Advertisement

Amazon Great Indian Festival 2023 सेल के दौरान आप Samsung Galaxy S23 सीरीज पर भी नजर रख सकते हैं। इस दौरान आपको अच्छी डील हाथ लग सकती है।

17:39:09 (IST)

Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra पर 10 हजार डिस्काउंट

Motorola Razr 40 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और Motorola Razr 40 Ultra के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। Amazon Great Indian Festival Sale में Motorola Razr 40 पर क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन से 3,750 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद कीमत 46,249 रुपये हो जाएगी। वहीं Razr 40 Ultra की खरीद पर SBI या Axis क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 79,999 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर के बाद कीमत और भी कम हो सकती है।

17:34:44 (IST)

Rs 4 हजार सस्‍ता खरीदें iQOO Neo 7

Advertisement

iQOO Nehttps://www.amazon.in/o 7 को मार्केट में 29,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान यह 25,999 रुपये में मिलेगा।

15:31 (IST)

40 हजार से कम में खरीदें iPhone 13!

एमेजॉन ने इफेक्टिव प्राइस के संकेत देते हुए बताया है कि आईफोन 13 को कम से कम 3- – – 9 रुपये में खरीदा जा सकेगा यानी इसकी कीमत 40 हजार रुपये से भी कम हो जाएगी। एक्‍सचेंज ऑफर को हटा दिया जाए, तब भी यह फोन कम कीमत में मिलने वाला है।  

Advertisement

15:18 (IST)

Rs 10799 में खरीदें Redmi Note 12 5G

Redmi Note 12 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट को Amazon Great Indian Festival Sale में 13999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस में लिया जा सकता है। इसमें चुनिंदा बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं। फोन की असल कीमत फिलहाल 15,999 रुपये है। 

There are no more
posts to show

By Amazon Great Indian Festival 2023 sale : एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 सेल का आगाज होने जा रहा है। 8 अक्‍टूबर से शुरू हो रही सेल में तमाम प्रोडक्‍ट्स पर बेहतरीन डील्‍स पेश की जाएंगी। एमेजॉन प्राइम मेंबर्स 7 अक्‍टूबर की आधी रात से सेल को एक्‍सेस कर सकते हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक डिस्‍काउंट मिलेगा। लैपटॉप, स्मार्टवॉच आदि पर 75 फीसदी तक डिस्‍काउंट दिया जाएगा। SBI कार्ड यूजर्स 10 फीसदी तक इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट पा सकेंगे। अगर आप खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, तो हम Amazon Great Indian Festival 2023 sale से जुड़ी हर जानकारी इस Live Blog में आपको देंगे। जुड़े रहिए।

Advertisement

अपने दोस्तों को भेजें
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

World

SBI Circle Based Officer Recruitment 2023 – 5280 Posts – Apply Online

Published

on

By

SBI Circle Based Officer Recruitment 2023
अपने दोस्तों को भेजें

Brief Information: State Bank of India (SBI) SBI Circle Based Officer Recruitment 2023has Released a notification for the recruitment of Circle Based Officer (CBO) Vacancy. Those Candidates who are Interested to the following vacancy and completed all Eligibility Criteria can read the notification & many more details & Apply online.

SBI Circle Based Officer Recruitment 2023

SBI Circle Based Officer Recruitment 2023: एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती  2023 आवेदन 5280 पदों पर, देखें डिटेल्स
State Bank of India SBI Circle Based Officer Recruitment 2023 Advt No. CRPD/ CBO/ 2023-24/18Circle Based Officer Vacancy 2023
 Application Fee For General/ OBC/ EWS: Rs. 750/- For SC/ST/PWD/: NilMode of Payment: Debit card/ Credit card/ Internet Banking
Important DatesStarting Date for Apply Online & Payment of Fee: 22-11-2023Last Date to Apply Online & Payment of Fee: 12-12-2023Date for Downloading of Call letter for Online Test: January 2024 (Tentative)Date for Online Exam: January 2024 (Tentative)
 Age Limit (as on 31-10-2023)Minimum Age Limit: 21 YearsMaximum Age Limit: 30 Yearsi.e. candidates must have been born not later than 31-10-2002 and not earlier than 01-11-1993 (both days inclusive)Age relaxation is applicable as per rules.
QualificationCandidates should possess Any Degree.
Vacancy Details
Circle Based Officer (CBO)
Sl NoStateTotal
1.Gujarat430
2.Dadra & Nagar Haveli
3.Daman & Diu
4.Andhra Pradesh.400
5.Karnataka380
6.Madhya Pradesh450
7.Chhattisgarh
8.Odisha250
9.Jammu & Kashmir300
10.Ladakh
11.Himachal Pradesh
12.Haryana
13.Punjab
14.Tamil Nadu125
15.Pondicherry
16.Assam250
17.Arunachal Pradesh
18.Manipur
19.Meghalaya
20.Mizoram
21.Nagaland
22.Tripura
23.Telangana425
24.Rajasthan500
25.Uttar Pradesh600
26.West Bengal230
27.A & N Islands
28.Sikkim
29.Maharashtra300
30.Goa
31.Maharashtra90
32.Delhi300
33.Uttarakhand
34.Haryana
35.Uttar Pradesh
36.Kerala250
37.Lakshadweep
  Interested Candidates Can Read Full Notification Before Apply Online
Important Links 
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Eligibility CriteriaClick Here
Selection ProcessClick Here
Exam PatternClick Here
SyllabusClick Here
 Official WebsiteClick Here

अपने दोस्तों को भेजें
Continue Reading

Business

IPO Listing: Protean eGov IT सेक्टर का ये IPO आज बाजार में होगा लिस्ट, 35-40 रुपये तक दे सकता है प्रीमियम

Published

on

By

अपने दोस्तों को भेजें

Ambikapur Live News Desk : प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आज स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रोटीन ईगॉव आईपीओ बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध किया जाएगा। कंपनी का आईपीओ आज स्टॉक एक्सचेंज के विशेष प्रारंभिक सत्र में सूचीबद्ध किया जाएगा। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी ने इस आईपीओ का उच्च प्राइस बैंड 792 रुपये तय किया था

IT Soluction  आईटी सॉल्यूशन कंपनी Protean eGov Technologies Limited आज शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार है। प्रोटीन ईगॉव का आईपीओ बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा।

आज बाजार के स्पेशल प्री-सेशन में कंपनी का आईपीओ लिस्ट होगा। आपको बता दें कि कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

Advertisement

30 से 40 रुपये का प्रीमियम दे सकता है स्टॉक

विशेषज्ञों की माने तो प्रोटीन ईगॉव का आईपीओ 30 रुपये से 40 रुपये का प्रीमियम दे सकता है। कंपनी का स्टॉक लगभग 870 रुपये पर खुलने की उम्मीद है। कंपनी का आईपीओ प्राइस उच्च बैंड के साथ 792 रुपये था।

क्या था आईपीओ ऑफर?

कंपनी का यह आईपीओ ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था। ओएफएस के जरिए कंपनी ने 61.91 लाख इक्विटी शेयरों बेचे जिसपर ऑफर के बंद होने पर 23.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

RII ने आईपीओ को 8.9 गुना और NII ने आईपीओ को 31.63 गुना सब्सक्राइब किया था। आपको बता दें कि इस ओएफएस में 360 वन स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड, एनएसई इन्वेस्टमेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, डॉयचे बैंक सहित अन्य अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेची है।

कंपनी का आईपीओ ऑफर 6 नवंबर से 8 नवंबर तक के लिए खुला था जिसका प्राइस बैंड 752-792 रुपये था। कंपनी का यह आईपीओ साइज 490.33 करोड़ रुपये का था।

एंकर निवेशकों से जुटाए इतने करोड़

कंपनी ने अपने आईपीओ ऑफर से पहले एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी म्यूचुअल फंड, सोसाइटी जेनरल सहित कई एंकर निवेशकों से 143.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Advertisement

#crypto #success #motivation #stockmarketinvesting #indianstockmarket #technicalanalysis #intraday #stocktrading #swingtrading #banknifty #millionaire #trade #profit #forexsignals #intradaytrading #investingtips #india #investors #stockmarkets #investments #market #niftyfifty #passiveincome #binaryoptions #financialliteracy #warrenbuffet #blockchain #dalalstreet #entrepreneurship #optionstrading


अपने दोस्तों को भेजें
Continue Reading

World

WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर, एक फोन में चलेंगे दो नंबर, देखें नए अपडेट की लिस्ट ..

Published

on

By

WhatsApp upcoming features
अपने दोस्तों को भेजें

WhatsApp upcoming features: WhatsApp की पॉपुलैरिटी टेकनोलाजीकी दुनिया में सबसे आगे है . Whatsapp जल्द ही इस प्लेटफॉर्म में कुछ नए फीचर्स शामिल होने जा रहे हैं, जिनमें से 5 के बारे में हम बताने जा रहे हैं. जल्द ही 2 या उससे ज्यादा अकाउंट को एक ही स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा अल्टरनेटिव प्रोफाइल जैसे ऑप्शन देखे को मिलेंगे. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इसके दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. आज हम आपको इसके 5 खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही दस्तक देने वाले हैं. इसमें ईमेल वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिसके बाद यूजर्स को फोन नंबर पर आने वाले OTP की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा सर्च में कैलेंडर का ऑप्शन और इसके अलावा मल्टी अकाउंट लॉगइन का फीचर होगा. आइए पांचों फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

WhatsApp Update: Top 5 Upcoming Features For WhatsApp Users - Tech

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo द्वारा इन फीचर्स की जानकारी पहले ही शेयर की जा चुकी है. इतना ही नहीं, ये अपकमिंग फीचर्स कैसे काम करेंगे उसके बारे में भी बताया है. आइए इन फीचर्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं.

एक फोन में चलेंगे दो WhatsApp 

अगर आपके स्मार्टफोन में डुअल सिम हैं और दोनों ही सिम पर वॉट्सऐप चलाना है तो पहले क्लोन ऐप का इस्तेमाल करके ऐसा करते थे. अब कंपनी एक नया फीचर ला रही है, जिसके बाद एक ही ऐप में दो वॉटसऐप नंबर के अकाउंट  इस्तेमाल किए जा सकेंगे. इसकी जानकारी मेटा ने अपने ब्लॉगपोस्ट में दे चुका है. 

ADVERTISEMENT

Advertisement

आ रहा है Email Verification

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम ईमेल वेरिफिकेशन है. इस फीचर को वॉट्सऐप के अकाउंट सेटिंग्स के अंदर ईमेल एड्रेस के रूप में देखा जा सकेगा. हालांकि ये स्टेबल वर्जन में कब तक जारी होगा उसके बारे में अभी से कहना काफी मुश्किल है.

लंबी स्क्रोलिंग से मिलेगा छुटकारा 

WhatsApp प्लेटफॉर्म में जल्द ही एक नया फीचर दस्तक देने जा रहा है. यह फीचर यूजर्स को सर्च में कैलेंडर के रूप में दिखेगा. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपनी पुरानी फाइल्स को सर्च कर सकेंगे. इसमें वह चुनिंदा तारीखों को सिलेक्ट कर पाएंगे और फिर उन्हें सर्च कर सकेंगे. बीटा वर्जन V2.2348.50 में इस फीचर को स्पॉट किया जा चुका है. 

मिलेगा अल्टरनेटिव प्रोफाइल का ऑप्शन 

WhatsApp में जल्द ही प्राइवेसी के मद्देनजर एक नया फीचर दस्तक देने वाला है. इस फीचर का नाम Alternate Profile Privacy Feature है. ऐसे में जिन लोगों के पास आपका नंबर सेव नहीं है, उनके साथ अल्टरनेटिव प्रोफाइल शेयर कर सकेंगे. अल्टरनेटिव प्रोफाइल में नाम, फोटो और अन्य डिटेल्स को चेंज किया जा सकता है. 

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ग्रुप की प्राइवेसी पहले से होगी बेहतर, बिना  नाम रखे बना सकेंगे ग्रुप - Meta-owned platform WhatsApp is rolling out a  general group chat feature for communities
pic by jagran

ओरिजनल क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो और वीडियो 

WhatsApp  एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स से अपने वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट को ओरिजनल क्वालिटी में सेंड कर सकेंगे. इसकी जानकारी भी WAbetainfo ने शेयर की थी.  

Advertisement

अपने दोस्तों को भेजें
Continue Reading

Trending

x
%d bloggers like this: