Ambikapur : भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी, 24 घंटे में प्रस्तुत करना होगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला यहाँ से …

Manoj KumaR

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

अंबिकापुर लाइव न्यूज़ डेस्क : जानकारी के मुताबित अंबिकापुर विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए बड़ी बड़ी वादे किए जा रहे तो दूसरी ओर पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा साड़ी, कंबल, छाते, स्पोट्र्स सामग्री सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने लुंड्रा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज के फोटो लगे झोले, साडिय़ां व कैलेंडर वाले थैले जब्त किए हैं। इस मामले में भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर एक दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। 

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भाजपा प्रत्याशी को मिला नोटिस, फ्लाइंग स्क्वॉड दल द्वारा ब्त की गई प्रत्याशी की फोटो युक्त सामग्री.

इसे भी जरुर पढ़ें : जानिए WhatsAppकी इस प्राइवेसी सेटिंग को के बारे में, अकाउंट नहीं होगा हैक; इन स्टेप्स को करें फॉलो..

गौरतलब है कि उडऩ दस्ता टीम ने लुंड्रा विधानसभा अंतर्गत दरिमा के ग्राम आमादरहा में एक व्यक्ति के घर से मतदाता प्रलोभन से जुड़ी सामग्री जब्त किया है। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को 45 नग प्रिंट झोला, 45 नग साड़ी तथा 45 नग कैलेंडर थैले मिले।रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि उक्त 45 नग थैले में लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज का नाम और फोटो अंकित है। सामग्री को फ्लाइंग स्क्वॉड दल द्वारा जब्त कर लिया गया है।फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को राशि, सामग्री आदि का प्रलोभन दिया जाकर निर्वाचन को प्रभावित करना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है।

इसे भी जरुर पढ़ें : शिक्षक बने हैवान, स्कूल के टॉयलेट में नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार; ऐसे हुआ खुलासा

24 घंटे में प्रस्तुत करना होगा जवाब – फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में एक दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने प्रत्याशी को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Facebook-Instagram से जमकर कर पाएंगे शॉपिंग, Amazon हाथ मिलाकर कंपनी ला रही जबरजस्त फीचर्स जानिए …

Latest Local News

NTPC Green Energy IPO
Manoj KumaR

NTPC Green Energy Limited IPO, NTPC Green Energy IPO Detail

पूरी जानकारी पढ़ें

Leave a Comment