जानिए WhatsAppकी इस प्राइवेसी सेटिंग को के बारे में, अकाउंट नहीं होगा हैक; इन स्टेप्स को करें फॉलो..

Manoj KumaR

WhatsApp Privacy Features मेटा ने हाल ही में प्राइवेसी चेकअप फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर ये कंट्रोल कर सकते हैं कि उनकी जानकारी कौन देख सकता है। आज की इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी प्राइवेसी और पहले से ज्यादा मजबूत कर सकते हैं।

अंबिकापुर लाइव टेक्नोलॉजी डेस्क, मेटा यूजर के लिए अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बढ़ा रहा है। हाल के महीने में, कंपनी ने सुरक्षा में सुधार के लिए कई फीचर्स की घोषणा की है, लेकिन कई यूजर इन फीचर के बारे में अनजान हैं।

मेटा ने हाल ही में प्राइवेसी चेकअप फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर ये कंट्रोल कर सकते हैं कि उनकी जानकारी कौन देख सकता है। आज की इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी प्राइवेसी और पहले से ज्यादा मजबूत कर सकते हैं।

अनजान नंबर से आने वाले कॉल को ऐसे करें बंद

  1. WhatsApp खोलें और Setting में जाएं।
  2. Account > Privacy पर टैप करें।
  3. नीचे स्क्रॉल करें और Blocked contacts टैप करें।
  4. ऊपरी दाएं कोने में Add पर टैप करें।
  5. अपने कॉन्टैक्ट में से Unknown का चयन करें।
  6. BLOCK पर टैप करें।

स्क्रीन लॉक ऐसे करें एक्टिव

  1. WhatsApp खोलें और Settings में जाएं।
  2. Account > Privacy पर टैप करें।
  3. नीचे स्क्रॉल करें और स्क्रीन लॉक टैप करें।
  4. अनलॉक करने के लिए फेस आईडी/टच आईडी पर टॉगल करें।

Two-Factor Authentication को ऐसे करें ऑन

  1. WhatsApp खोलें और Settings में जाएं।
  2. Account > Two-Step Verification पर टैप करें।
  3. Two-Step Verification करें टैप करें।
  4. 6 अंकों का पिन दर्ज करें और Next पर टैप करें।
  5. अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करें और Next टैप करें।
  6. आपको वेरिफिकेशन कोड वाला एक ईमेल रिसीव होगा।
  7. WhatsApp में कोड डालें और Next पर टैप करें।

WhatsApp ने शुरू किया ईमेल अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार ईमेल अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर का बीटा टेस्टिंग शुरू कर दिया है। नया फीचर ऐप के नए वर्जन में देखा जा सकता है। यह फीचर अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इस फीचर को आप अपने हिसाब से चालू या बंद कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment