बड़े शहरों में तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है. क्योंकि लोगों को पता चल गया है कि बचत कहां है. फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा टाटा की देश में तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिक रही हैं. अब आपको आसानी से रोड पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से लेकर कारें देखने को मिल जाएंगी. तमाम ऑटोमोबाइल्स कंपन में लगातार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रहे हैं
कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स 57 प्रतिशत बढ़कर 6,050 यूनिट्स की थी
ख़ास बातें
इतनी महंगी क्यों इलेक्ट्रिक गाड़ियां?
अभी टाटा की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV है, इसके बेस मॉडल (Tata Nexon EV- XM) की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये है. नेक्सॉन इलेक्ट्रिक 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. यह कार केवल 9.9 सेकंड में 0-99 km/h की स्पीड पकड़ लेती है. अब पेट्रोल वाली नेक्सॉन की बात करते हैं, इसकी शुरुआती कीमत 7.79 लाख से 14.50 लाख रुपये के बीच है. जबकि दिल्ली में नेक्सॉन (Petrol) की ऑन रोड कीमत साढ़े 8 लाख से शुरू होकर साढ़े 16 लाख रुपये तक जाती है.
अगर इलेक्ट्रिक वाली नेक्सॉन से पेट्रोल वाली नेक्सॉन की तुलना करें तो कीमतों में भारी फर्क दिखता है. Tata Nexon- XM (पेट्रोल) की शुरुआती कीमत 8.90 लाख रुपये है. जबकि इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट Tata Nexon EV- XM की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये है. इन दोनों के बीच कीमतों में 7,59,000 रुपये का फर्क है. सेम मॉडल होने के बावजूद पेट्रोल से इलेक्ट्रिक वाली Nexon की कीमत करीब साढ़े 7 लाख रुपये से ज्यादा है. हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर केंद्र और राज्य सरकारें सब्सिडी देती हैं, जिससे कीमतें थोड़ी कम हो जाती हैं.
कहां है बचत?
अगर आप Tata Nexon- XM (पेट्रोल) खरीदते हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8,89,900 रुपये है, जिसका ऑन रोड प्राइस करीब करीब 10 लाख रुपये है. अगर आप रोजाना इस कार करीब 50 किलोमीटर चलते हैं, यानी महीनेभर करीब 1500 किलोमीटर का सफर करते हैं. उदाहरण के लिए पेट्रोल 100 रुपये लीटर है, तो इस हिसाब से महीने का खर्च 8,620 रुपये बैठता है. जो सालभर में 1,03,440 रुपये हो जाता है. पांच साल में यह आंकड़ा 517,200 रुपये हो जाएगा, और 8 साल में कुल 8,27,520 रुपये का पेट्रोल फूंक देंगे. ये कैलकुलेशन 17.4 किमी प्रति लीटर (ARAI माइलेज) के हिसाब से निकाला गया है.
- दूसरी तिमाही में कंपनी के कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स छह प्रतिशत बढ़ी है
- टाटा मोटर्स ने पहली छमाही में EV की 34,000 यूनिट्स बेची हैं
- पिछले कुछ वर्षों में EV की बिक्री तेजी से बढ़ी है
बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Tata Motors की पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल्स (EV सहित) की सेल्स 45,317 यूनिट्स की रही। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में लगभग पांच प्रतिशत की कमी है। पिछले वर्ष सितंबर में टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 47,864 यूनिट्स की रही थी।
हालांकि, कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की सेल्स 57 प्रतिशत बढ़कर 6,050 यूनिट्स की थी। हाल ही में टाटा मोटर्स ने बताया था कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल सेल्स मामूली गिरकर 2,43,024 यूनिट्स की रही है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,43,387 यूनिट्स की थी। कंपनी की पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट के मैनेजिंग डायरेक्टर, Shailesh Chandra ने बताया, “दूसरी तिमाही में नए लॉन्च के कारण पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स मजबूत रही है। हमारे EV की सेल्स में तेज रफ्तार जारी है। हमने Tiago, Tigor और Punch में ट्विन सिलेंडर CNG विकल्प की पेशकश की है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।”
Read More : Amazon Great Indian Festival 2023 sale LIVE Updates: Mobile, Laptop, Smart TV की Best Deals हमारे साथ देखिए लाइव ..
कहां है बचत?
अगर आप Tata Nexon- XM (पेट्रोल) खरीदते हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8,89,900 रुपये है, जिसका ऑन रोड प्राइस करीब करीब 10 लाख रुपये है. अगर आप रोजाना इस कार करीब 50 किलोमीटर चलते हैं, यानी महीनेभर करीब 1500 किलोमीटर का सफर करते हैं. उदाहरण के लिए पेट्रोल 100 रुपये लीटर है, तो इस हिसाब से महीने का खर्च 8,620 रुपये बैठता है. जो सालभर में 1,03,440 रुपये हो जाता है. पांच साल में यह आंकड़ा 517,200 रुपये हो जाएगा, और 8 साल में कुल 8,27,520 रुपये का पेट्रोल फूंक देंगे. ये कैलकुलेशन 17.4 किमी प्रति लीटर (ARAI माइलेज) के हिसाब से निकाला गया है.
टाटा मोटर्स की दूसरी तिमाही में कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स छह प्रतिशत बढ़कर 99,178 यूनिट्स की रही है। EV की बिक्री तेजी से बढ़ी रही है। देश में EV का मार्केट मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में दोगुना हुआ है। हाल ही में मार्केट रिसर्च फर्म Canalys ने बताया था कि पहली छमाही में EV की बिक्री 48,000 यूनिट्स की थी। इसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। टाटा मोटर्स ने पहली छमाही में EV की 34,000 यूनिट्स बेची हैं। इस मार्केट में कंपनी के पास 72 प्रतिशत की हिससेदारी है।
कंपनी की Tiago, Nexon और Tigor सबसे अधिक बिक्री वाले EV में शामिल हैं। इसके बाद MG Motor और Mahindra हैं, जिनके पास EV के मार्केट में क्रमशः 10.8 प्रतिशत और 9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। देश में सबसे अधिक बिकने वाली EV टाटा मोटर्स की Tiago है। इसके बाद इसी कंपनी की Nexon और Tigor हैं। महिंद्रा की XUV400 का चौथा स्थान है। टाटा मोटर्स ने देश में एक लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि उसकी इलेक्ट्रिक कारों ने देश में लगभग 1.4 अरब किलोमीटर का ट्रैवल किया है। इसकी Tiago EV सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है।