Ambikapur Live : Balrampur Breking News दरसल 19 नम्बर की शाम कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र के आवराझरिया घाट में मिली युवती की सव के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है..पुलिस ने युवती के प्रेमी बैंक कर्मी अजित पाठक को गिरफ्तार कर लिया है..बहरहाल पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा तो लिया है..लेकिन इस मामले पर पुलिस के द्वारा लीपापोती किये जाने का आरोप भी मृतिका के परिजन लगा चुके है..खुद मृतिका के पिता ने एसपी से मिलकर मदद की गुहार भी लगायी थी!..
दरअसल अम्बिकापुर के ग्राम सुखरी निवासी 23 वर्षीया पूजा देवांगन की लाश आवराझरिया घाट पर मिली थी..पुलिस को पूजा की लाश के पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड,1 लाख रुपये का ब्लैंक चेक व मृतिका का आधार कार्ड,पैन कार्ड मोबाइल मिला था..और पुलिस मृतिका के कब्जे से मिले सामानों के आधार पर जांच कर रही थी..पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम व सायबर सेल की भी मदद ली थी..पुलिस ने सायबर सेल द्वारा की गई कॉल डंपिंग के आधार पर उसके प्रेमी अजित से पूछताछ की ..और उसे गिरफ्तार कर लिया है!..
मृतिका के परिजनों को था संदेह!..
बता दे कि मृतिका की हत्या किए जाने का आरोप मृतिका के परिजन शुरू से ही लगाते रहे है..और इस सम्बंध में मृतिका के पिता ने आरोपी और पुलिस के मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग एसपी से की थी!..वही इस मामले में कई सुलगते सवाल व मिलीभगत का अंदेशा जाहिर किया जा रहा था..लेकिन देर से आये दुरुस्त आये की कहावत चरितार्थ हो गई है!..
ASPएडीशनल एसपी चंद्रेश सिह ठाकुर के मुताबिक आरोपी 30 वर्षीय अजित पाठक रामानुजगंज ग्रामीण बैंक में पदस्थ है..और पूजा देवांगन व आरोपी के मध्य उसके (अजित) के अम्बिकापुर पदस्थापना के दौरान पिछले तीन वर्षों से प्रेम सम्बन्ध थे..वही 28 नवम्बर को आरोपी की शादी अन्यंत्र होनी थी..जिससे क्षुब्ध होकर पूजा अजित से मिलने 19 नम्बर को दोपहर में बलरामपुर पहुँची थी..और आरोपी से मिली भी..इस बीच पूजा अजित पर शादी करने का दबाव बना रही थी..लेकिन यह बात अजित को अच्छा नि लगा ..और तैश में आकर अजित ने अपनी नेक्सान कार से पूजा को ठोकर मार दी ..और कार से नीचे उतरकर मृतिका की नब्ज भी टटोली थी..लेकिन पूजा की मौके पर ही मौत हो गई थी..और अजित मौके पर से फरार हो गया था!..पुलिस ने इस मामले में हत्या व साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज किया है!..